नई दिल्ली। जंगल का सबसे ताकतवर शिकारी बाघ अपने दुश्मनों पर अकेला ही काफी है। लेकिन जब इंसान शिकारी बन जाए तो बाघ की जिंदगी भी खतरे में पड़ जाती है। ऐसे में अब बाघ को जरूरत है एक बॉडीगार्ड की। मध्य प्रदेश सरकार ने बॉडीगार्ड का इंतजाम भी कर दिया है। मध्य प्रदेश में अब बाघों की सुरक्षा करेंगे कुत्ते!
मध्य प्रदेश सरकार ने बाघों की सुरक्षा का इंतजाम शिकारी नस्ल के खूंखार कुत्तों को सौंपा है। बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के इन कुत्तों को 23वीं बटालियन स्पेशल ट्रेनिंग दे रही है, ताकि ये बाघों का पूरा ख्याल रख सकें।
बेल्जियम शेफर्ड के स्पेशल डॉग्स को बाघ और अन्य वन्य जीवों की हड्डियां सुंघाकर ट्रेनिंग दी जा रही है। बेल्जियन शेफर्ड नस्ल के ये कुत्ते जंगल में बाघ की हर हरकत और लोकेशन पर नजर रखेंगे। ये स्पेशल डॉग्स शिकारियों और तस्करों पर भी विशेष नजर रखेंगे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS