नई दिल्ली : अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो मौका अच्छा है. मध्य प्रदेश के 37 जिलों में एमपी अपेक्स बैंक ने केंद्रीय सहकारी बैंकों में 1634 क्लर्क एवं कम्पूटर ऑपरेटरों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह केवल मध्य प्रदेश के उम्मीदवार के लिए जारी किया गया है. योग्य उम्मीदवार 17 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बैंक में भर्ती के लिय उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे देख सकते हैं.
ये भी पढ़े: युवाओं के लिए अच्छा मौका, यहाँ निकली हैं बम्पर नौकरियां
पद – क्लर्क/ बैंकिंग असिस्टेंट/ कम्प्यूटर ऑपरेटर.
योग्यता – स्नातक / डिप्लोमा.
स्थान – मध्य प्रदेश.
अंतिम तिथि – 17 मार्च 2017
आयु सीमा – 18 से 35 वर्ष.
पदों की संख्या – 1634 (महिला – 542, पुरुष – 1092)
वेतनमान – 5200 – 20200 रूपये व ग्रेड पे 1900 के साथ; लगभग कुल प्रारंभिक वेतन 15900 रूपये प्रति माह.
शैक्षिक योग्यता –
(1) किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अंग्रेजी टाइपिंग के ज्ञान के साथ आवश्यक है.
(2) किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्ष का कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स (यूजीसी / डीओईएसीसी / गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज / सरकार आई.टी.आई) से.
(3) बीएससी/ बीकॉम कम्प्यूटर के साथ एक विषय के रूप में ऊपर योग्यता के समकक्ष के रूप में नहीं माना जाएगा.
आवेदन शुल्क – 800 रूपये सभी सामान्य / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, 600 रूपये अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए.
चयन प्रक्रिया – ऑनलाइन परीक्षा। बैंकिंग क्लर्क / कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा। उम्मीदवारों को मेरिट सूची में प्राप्त अंकों और लिखित (मुख्य) परीक्षा में अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा.
आवेदन ऐसे करें – योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रेशन 01 मार्च 2017 से 17 मार्च 2017 तक कर सकते है.
याद रखने योग्य महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 17 मार्च 2017
- कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि -> परीक्षा तिथि से 07 दिन पहले
- ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की तिथि – अप्रैल / मई 2017
- प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा के लिए परिणाम की घोषणा की तिथि -> प्रारंभिक परीक्षा के संचालन के लगभग
03 दिन बाद. - मुख्य ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर को डाउनलोड करने की तिथि -> परीक्षा की तारीख के आसपास
07 दिन पहले. - मुख्य ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम की घोषणा की तिथि – मुख्य परीक्षा के संचालन लगभग 03 दिन के बाद होगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS