फैजाबाद। मतगणना के ठीक एक दिन बाद पड़ने वाले होली के त्योहार को लेकर प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट देखी जा रही हंै। होली के रंग में कहीं भंग न पड़ जाये इसको लेकर प्रशासन सर्तक है। फैजाबाद मंडल के मंडलायुक्त व डीआईजी ने मातहतों के साथ बैठक उनके पंेच कसें। जनपद में मतगणना, होली पर्व, बोर्ड परीक्षायें, चैत्र राम नवमी मेला, तथा अन्य पर्वों को देखते हुए 6 मार्च से 5 मई 2017 तक पुनः धारा 144 लगा दी गई है अतः इस अवधि में किसी प्रकार का विजय जुलूस आदि निकालना प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होेंने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम व सौहार्द का पर्व हैं अतः इसे शान्तिपूर्ण ढंग से मना कर मिशाल कायम करें।
मण्डलायुक्त सूर्य प्रकाश मिश्र व डी. आई.जी. राकेश चन्द्र साहू ने जनपद में होली पर्व व मतगणना कार्य को सुचारू व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी विगत 5 साल के त्योहार व बीट रजिस्टर का बारीकी से मुआयना करते हुये आवश्यक स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि फैजाबाद के जनपद वासी हर्षोल्लास, शान्तिपूर्ण व आपसी भईचारे के साथ होली के पर्व को मना कर एक मिशाल कायम करे। होली के एक दिन पूर्व विधानसभा चुनाव की मतगणना हैं अतः मतगणना में जीत-हार को लेकर किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहें। सभी एस0डी0एम0, सी0ओ0 व थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रो का भ्रमण करे व पीस कमेटी की बैठक कर 5-10 युवा व गणमान्य नागरिको को मतगणना व होली पूर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से निभाने के लिए जिम्मेदार बनायें। उन्होंने कहा कि जहां मिश्रित आबादी या चुनावी रंजिश या पूर्व में होलिका दहन या स्थल के सम्बन्ध में कोई विवाद व तनाव हुआ है वहाँ विशेष चैकसी बरते।मण्डलायुक्त ने कहा कि मतगणना के दिन 11 मार्च को मतगणना पांडाल में माचिस, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, मोबाइल या अन्य कोई ज्वलनशील पदार्थ आदि को लेकर जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है । हारे व जीते प्रत्याशियों के साथ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जा रही है उन्हें सुरक्षित घर पहुँचाने की जिम्मेदारी उन पर होगी। मतगणना के दिन ट्रैफिक व पब्लिक एड्रेस सिस्टम की सुचारू व्यवस्था रहे।
मतगणना व होली पर्व को लेकर हुई बैठक
मतगणना व होली का पर्व सुचारू व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से निपटाने के लिए सभी तैयारी पूर्ण रखने का निर्देश डीएम ने भी दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विवेक ने कहा कि सभी अधिकारी व पुलिस कर्मी समस्याओं को चिन्हित कर ले। चुनावी रंजिश व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का चिन्हांकन कर विशेष चैकसी बरते किसी घटना को नियंत्रित करने में आपका रिस्पांस टाइम जितना भी कम होगा आप उसे उतनी जल्दी कंट्रोल करने में सक्षम होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव ने कहा कि बैठक में आपको पुलिस से सम्बन्धित जितने भी बिन्दु बताये गये हैं इसके सम्बन्ध में अपने अधीनस्त स्टाफ को विशेष रूप से विस्तार से अवगत करा दे तथा 11 मार्च से 13 मार्च तक विशेष रूप से सजग रहने के लिए अवगत करा दे तथा 11 व 13 मार्च को भी शराब की कोई दुकान खुली न रहें या अवैध शराब की बिक्री न होने दे । बैठक में ए0डी0एम0 (सिटी) विन्ध्यवासिनी राय ने अन्य महत्वपूर्ण विन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ए0डी0एम0 मदनचन्द्र दुबे तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
मतगणना के बाद विजय जुलूस पर होगा प्रतिबंध, लागू हुयी धारा 144

Facebook
Twitter
Google+
RSS