मुंबई: मुंबई के अंबोली इलाके में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, 28 साल की पीड़िता अपने पति के साथ इलाके में किराये का मकान देखने आई थी. रात में वह अंधेरी पश्चिम के शामनगर में ही एक माहिला के घर रुक गई थी.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों में तीन लोग उसके पति को घर से बाहर ले गए, जबकि चार लोग वहीं रुक गए और उसके साथ गैंगरेप किया.
Shamnagar Gangrape Case: 7 people sent to police remand till Nov 4 pic.twitter.com/tVI1kFemlJ
— ANI (@ANI) November 1, 2016
गैंगरेप के 7 आरोपी पुलिस रिमांड पर
पुलिस ने 8 आरोपियों में से 7 को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी फरार है. सभी आरोपी उसी इलाके के रहने वाले हैं. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता अशोक दुधे ने बताया कि आरोपियों में से एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाला रहा है.
Mumbai: 7 people who were arrested for allegedly raping a woman in Shamnagar have been sent to police remand till November 4
— ANI (@ANI) November 1, 2016
Facebook
Twitter
Google+
RSS