मंत्री जलील मस्तान को बचा रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. यह कहना है प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र को जूते से पिटवाने वाले मंत्री अब्दुल जलील मस्तान का मुख्यमंत्री बचाव कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के इशारे पर सत्ताधारी महागंठबंधन के विधायक विधान परिषद में गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. मुख्यमंत्री चाहते थे कि विधान परिषद में हिंसा और टकराव हो, इसलिए जानबूझ कर सत्ताधारी सदस्य वेल में आ गये, जबकि विपक्ष के सदस्य अपनी सीट के पास खड़े होकर अपनी बातें कह रहे थे. मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे न तो किसी को बचाते हैं और न फंसाते हैं तो फिर मंत्री मस्तान, मेवालाल चौधरी, कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय व निखिल प्रियदर्शी को कौन बचा रहा है. मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की बर्खास्तगी और अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आज धरना देगी. पटना में यह कार्यक्रम गर्दनीबाग में होगा. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद ने बताया कि पूरे राज्य में धरना की तैयारी हो गयी है. सीमांचल में भी जोरदार तरीके से धरना दिया जायेगा. धरना में सहयोगी दल के लोग भी शामिल होंगे.
मंत्री जलील मस्तान को बचा रहे हैं मुख्यमंत्री : सुशील मोदी

Facebook
Twitter
Google+
RSS