आगरा – जिला प्रशासन के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग ने होली से पहले बडी कार्रवाई की। आगरा में सपा नेता व पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर के रिटेल आउटलेट महेश एडिबल आॅयल्स और अमर सिंह राठौर के स्पेलर से सरसों के तेल के सैंपल लिए हैं। वहीं, 200 लीटर सरसों का तेल भी सीज किया गया है।
बता दें कि एसडीएम फतेहाबाद वंदना श्रीवास्तव ने खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस के साथ शमसाबाद में सरसों के तेल के आउटलेट की जांच की। सपा नेता व पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर के रिटेल आउटलेट से खुले तेल और सलोनी ब्रांड की बोतल के एक एक नमूने जांच को लिए, इसके बाद अमर सिंह राठौर में खुला तेल टैंक में भरा हुआ था। यहां 200 लीटर सरसों का तेल सीज किया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय के अनुसार 12 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
200 लीटर दूध किया नष्ट
त्योहार पर बडी मात्रा में मिलावटी दूध की बिक्री हो रही है। गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मैक्स को पकडा, इसमें रखे ड्रम में 200 लीटर दूध था, इस दूध के सिंथेटिक होने की आशंका पर नष्ट करा दिया गया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS