फैजाबाद। भ्रूण हत्या को रेाकने के लिए एक नयी पहल की शुरूआत की गयी है जो वर्तमान में चर्चा का विषय बनी हुयी है। भ्रूण हत्या को रोकने के लिए जिले में गठित समिति पीसीएनडीटी का समुचित प्राधिकारी जिलाधिकारी विवेक को बनाया गया है समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी जिलाधिकारी के आदेष पर सीएमओ प्रसन्न कुमार की ओर से जारी एक निर्देष ने हडकंप मचा दिया है । इस निर्देष में सीएमओ की ओर से जारी निर्देष में कहा गया है कि सभी पंजीकृत अल्ट्रासाउण्ड के संचालक अपने अल्ट्रा साउण्ड केन्द्र में अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं। इस निर्देष के पालन से महिलाओं की गोपनीयता भंग होने का खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के संचालकों के लिए सीएमओ के निर्देष का अनुपालन करा पाना बड़ी समस्या बन गया है।
भ्रूण ह्त्या रोकने के लिए उठाया गया है ये कदम
भ्रूण हत्या को रोकने के लिए जिले में गठित समिति पीसीएनडीटी का समुचित प्राधिकारी जिलाधिकारी विवेक को बनाया गया है। जिलाधिकारी ने इस बारे में आदेष जारी कर उस पर सीएमओ को अनुपालन करने के निर्देष दिए हैं। निर्देष में कहा गया है कि सभी अल्ट्रासाउण्ड संचालक अपने केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। ये कैमरे अन्दर व बाहर दोनो स्थानों पर लगाए जाने चाहिए। संचालकों का मानना है कि वे बाहर तो कैमरे लगा सकते हैं लेकिन जहां अल्ट्रासाउण्ड होता हैं वहां किस प्रकार सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। कक्ष में कभी.कभी महिलाओं के प्राइवेट पार्टस का भी अल्ट्रासाउण्ड करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त उनके पेट आदि का भी अल्ट्रासाउण्ड किया जाता है। ऐसे में महिलाओं की प्राइवेसी भंग होने का खतरा है। अल्ट्रासाउण्ड संचालकों के लिए यह निर्देष एक बड़ी समस्या बन गया है। एक अल्ट्रासाउण्ड केनद्र के संचालक ने कहा कि यदि हम कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाते हैं तो महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में होगी। यदि नहीं लगवाते हैं तो डीएम व सीएमओ के निर्देष की अवमानना होती है।
सीएमओ को नहीं है ऐसे किसी आदेष की जानकारी
भ्रूण हत्या रोकने को लेकर उठाये गये इस प्रकरण को लेकर सीएमओ प्रसन्न कुमार इस तरह के किसी भी निर्देष से इनकार करते नजर आये लेकिन बाद में कहा कि हो सकता है आफिस से जारी हुआ हो पत्र जाँच कराई जायेगी अल्ट्रासाउण्ड केंद्र के बाहर तो कैमरे लगा सकते हैं लेकिन जहां अल्ट्रासाउण्ड जहां होता हैं वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाये जायेंगे यह उचित नहीं होगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS