भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल से सिमी के आठ आतंकी फरार हो गए हैं। इस आतंकियों ने पहले जेल के प्रधान आरक्षक रमाशंकर की हत्या की। उसके बाद सिमी के आतंकी ओढ़ने वाली चादर को रस्सी बनाकर दीवार फांदी और जेल से भाग गए।
ऑस्ट्रेलिया से गुस्साए हुए हैं नरेन्द्र मोदी, ऑस्ट्रलियाई पीएम से करी बात, जानें क्यूँ!
#WATCH Bhopal SP Arvind Saxena speaks on the 8 SIMI terrorists who fled from Bhopal central jail pic.twitter.com/q9uCOSF9fh
— ANI (@ANI) October 31, 2016
…तो भारत ने फिर पाकिस्तान को धूल चटा दी, जानें कैसे!
सिमी के आतंकी के भागने से भोपाल में अलर्ट जारी
सिमी के आतंकी जेल के प्रधान आरक्षक रमाशंकर की गला रेत कर हत्या कर दी और फिर जेल से फरार हो गए। इन आतंकियों के फरार होने के साथ ही भोपाल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इन आतंकियों पर देशद्रोह के मामले चल रहे थे। इनमें से कुछ आतंकी 2013 में भी खंडवा की जेल तोड़कर फरार हुए थे।
सपा संग्राम के राम गोपाल यादव ने अब अखिलेश यादव पर दिया ये बड़ा बयान!
8 SIMI terrorists flee from Bhopal Central Jail (Outside visuals) pic.twitter.com/Wq3ljSl2sB
— ANI (@ANI) October 31, 2016
सपा संग्राम का अनोखा असर, अखिलेश यादव को मिली मुस्कुराने की वजह, जानें क्या!
ये आतंकी हुए फरार
भोपाल की सेंट्रल जेल से जो आतंकी भागने में कामयाब हुए हैं। उनमें अमजद, मोहम्मद सालिक, जाकिर हुसैन, शेख मुजीब, खालिद और अकील शामिल हैं।
खंडवा जेल से भी फरार हुए थे ये आतंकी
#UPDATE 8 SIMI terrorists flee from Bhopal Central Jail: 5 jail officials suspended says Madhya Pradesh Home Minister Bhupendra Singh
— ANI (@ANI) October 31, 2016
अक्टूबर 2013 में खंडवा जेल से सिमी के छह आतंकी अबू फैजल खान, एजाजुद्दीन अजीजुद्दीन, असलम अय्यूब, अमजद, जाकिर, शेख मेहबूब और आबिद मिर्जा फरार हो गए थे।
आबिद को कुछ ही देर बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
अबू फैजल, इरफान नागौरी और खालिद अहमद को एटीएस ने 25 दिसंबर 2013 को सेंधवा पठार के पास से मुठभेड़ के दौरान के गिरफ्तार किया था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS