फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में अधिक वजन की लड़की संध्या का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी ये फिल्म ना ही उनके लिए चुनौती थी बल्की ये उनकी ज़िंदगी का ऐसा मौक़ा था जहा उन्हें खुद को बॉलीवुड में साबित भी करना था .
सलमान खान का किसिंग रूल है मजेदार, कोई एक्ट्रेस नहीं कर सकती लिप लॉक
भूमि पेडनेकर करेंगी रोमांस
27 वर्षीय भूमि ने कहा कि सोमवार को फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के दो वर्ष पूरे हो गए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है और उनकी जिन्गदी के कुछ खूबसूरत पल जुड़े हुए है.
बॉलीवुड में करना हो फ़िल्म को हिट तो ले सहारा इस दुल्हनिया का
भूमि ने सोमवार को ट्वीट किया, “दम लगा के हईशा के बाद मेरी जिंदगी बदल गई. शरत कटारिया, आयुष्मान खुराना.. फिल्म के दो साल पूरे.”
भूमि और आयुष्मान फिर से एक साथ फिल्म ‘शुभमंगल सावधान’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के सह-निर्माताइरोस इंटरनेशनल और कलर येलो हैं. फिल्म के निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.
भूमि अभिनेता अक्षय कुमार के साथ आगामी फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म दो जून को रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशक श्री नारायण सिंह हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS