न्यूयॉर्क| अमेरिका के ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में भीड़ पर हमला करने वाला छात्र आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रेरित था। मूल रूप से सोमालिया का रहने वाला अब्दुल रजाक अली अर्तान ने यूनिवर्सिटी परिसर में सोमवार को भीड़ पर कार चढ़ा दी थी और उसके बाद भीड़ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिए थे। हालांकि, पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी थी।
हमलावर आईएस, अलकायदा से था प्रेरित
अर्तान के सोशल मीडिया खातों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ साक्षात्कारों के विश्लेषण के बाद यह जानकारी मिली है।अर्तान ने फेसबुक पर लिखा था, “मैं अपने मुसलमान भाईयों और बहनों को दुनियाभर में लोगों का कत्ल करते और उन्हें प्रताड़ित करते देख दुखी हूं। अल्लाह, मैं प्रतिशोधस्वरूप इन काफिरों की हत्या करना चाहता हूं।”
Facebook
Twitter
Google+
RSS