उत्तर प्रदेश चुनाओं के मद्देनज़र आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के हित में कुशीनगर रैली को संबोधित किया. 11 बजे दिल्ली से कुशीनगर के लिए रवाना प्रधानमंत्री की कुशीनगर रैली विशाल थी और उसमे सुरक्षा के भी तगड़े इंतज़ाम थे.
रैली में लगे पोस्टरों से पता लग रहा था की भाजपा दलित और पिछड़े समुदाय के लोगों को लुभाने का प्रयास करेगी.
रविवार की रैली के बाद शाम को बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने एएनआई को संबोधित करते हुए भाजपा की कड़ी आलोचना करी!
मायावती ने कहा की,
कुशीनगर के छोटे से ग्राउंड में, भाड़े के टट्टुओं के साथ बीजेपी की फ्लॉप रैली हुयी.
पीएम मोदी के संत कबीर और बुद्ध के ज़िक्र पर,
पीएम मोदी ने संत कबीर और बुद्ध का नाम लिया, सिर्फ उनका नाम लेने से नहीं उनके दिखाए रास्ते पर चलने से सफलता मिलती है.
पूर्वांचल और वहां के लोगों पर,
पूर्वांचल के लोग प्रधानमंत्री के इस भाषण से प्रभावित नहीं होने वाले.
मायावती ने नोटबंदी पर भी बोला,
विपक्ष को देश के 90% लोगों का दर्द महसूस हो रहा है. हम इसी के खिलाफ हैं नाकि काले धन के खात्मे के.
मायावती ने कुशीनगर की भाजपा रैली को काफी आक्रामक रूप से विरोध कर अपना मोर्चा साफ़ कर दिया है. नैतिक और मौलिक तौर पर उनके शब्दों का चयन कितना सही और कितना गलत है, ये फैसला हम आपको करने देंगे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS