घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मजुरही गांव मे मंगलवार की देर शाम भालू के हमले में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से स्थिति चिंताजनक होने पर उसे वाराणसी में बीएचयू के लिए रिफर कर दिया गया। परिजनोंं ने बताया कि जंंगल क्षेत्र में बकरी चराने के दौरान भालू ने हमलाकर घायल कर दिया। जानकारी होने पर शोर मचाने के बाद लोगों के प्रयास से उसे किसी तरह बचाया गया। हमलाा करने के बाद भालू जंगल में फरार हो गया। वहीं भालू के आक्रामक होने की वजह से क्षेत्र के पशुपालकों में चिंता का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार की देर शाम आशीष (20) पुत्र रामनरायन सिवान क्षेत्र में बकरी चराने गया था। अचानक पेड़ों की ओट से सामने आए भालू ने हमलाकर दिया। ताकतवर भालू के हमले से बचने का वह जबतक प्रयास करता तबतक उसके तेज नाखूनों की जद में आने से वह लहूलुहान हो गया। शोरगुल होने और लोगों के मौके पर पहुंचने के साथ ही हमलावर भालू वापस जंगल की ओर गायब हो गया। वहीं युवक की हालत गंभीर होने पर उसे परिजनों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे और बेहतर इलाज के लिए वाराणसी बीएचयू रिफर कर दिया गया।
डाक्टरों के अनुसार भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। रात में उसे सरकारी अस्पताल घोरावल मे भर्ती कराया गया और गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं परिजनों के अनुसार क्षेत्र में भालू की सक्रियता काफी समय से बनी रही है। लेकिन, भालू अचानक हमला कर देगा इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। वहीं गांव में अब भालू के हमले के बाद से लोगों और पशु पालकों में चिंता बनी हुई है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS