नई दिल्ली : अगर आप तलाश रहे हैं सरकारी नौकरी तो मौका अच्छा है. भारत संचार निगम लिमिटेड ने ग्रेजुएट इंजीनियर के लिए गेट स्कोर 2017 के माध्यम से 2510 जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 6 मार्च से 6 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बीएसएनएल में भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य जानकारी नीचे पढ़ें.
ये भी पढ़े :क्या आपने पढ़ी ये खबर, सीआरपीएफ के इन पदों पर निकली नौकरी
पदों की कुल संख्या – 2510
पद का नाम – जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर
अंतिम तिथि – 06 अप्रैल 2017
आयु सीमा – 31 जनवरी 2017 के आधार पर 18 से 30 वर्ष के बीच
आयु छूट – अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के लिए पांच वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तीन वर्ष और ओसी विकलांग उम्मीदवारों के लिए दस वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु छूट में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन में देंखे.
सर्किल का नाम –
1- अंडमान एवं निकोबार – 13 पद
2- असम – 166 पद
3- बिहार – 10 पद
4- छत्तीसगढ़ – 56 पद
5- गुजरात – 260 पद
6- हिमाचल प्रदेश – 53 पद
7- जम्मू-कश्मीर – 84 पद
8- झारखंड – 45 पद
9- कर्नाटक – 300 पद
10- केरल – 330 पद
11- महाराष्ट्र – 440 पद
12- उत्तरी टेलीकॉम क्षेत्र – 28 पद
13- नॉर्थ ईस्ट – वन- 91 पद
14- नॉर्थ ईस्ट – द्वितीय: 17 पद
15-ओडिशा – 94 पद
16- पंजाब – 163 पद
17- तमिलनाडु – 103 पद
18- उत्तर प्रदेश (पश्चिम) – 117 पद
19- उत्तरांचल – 10 पद
20- पश्चिम बंगाल – 93 पद
21- चेन्नई दूरसंचार जिला – 37 पद
शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवारों को बीई / बीटेक या दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स / रेडियो / कंप्यूटर / इलेक्ट्रिकल / सूचना प्रौद्योगिकी / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बराबर अधिकारी होना चाहिए. या एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स) / एमएससी (कम्प्यूटर साइंस) और गेट परीक्षा 2017 में शामिल होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को गेट स्कोर 2017 के आधार पर चयन किया जाएगा .
आवेदन शुल्क – 500 रूपये – ओसी / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए और 300 रूपये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड यानि इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होंगा.
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 06 मार्च 2017 से 06 अप्रैल 2017 तक वेबसाइट http://www.externalbsnlexam.com के माध्यम से कर सकते हैं.
याद रखने योग्य महत्वपूर्ण तिथियां –
- ऑनलाइन आवेदन करने तिथि शुरू – 06 मार्च 2017
- ऑनलाइन आवेदन करने अंतिम तिथि – 06 अप्रैल 2017
वेतनमान, अनुभव, योग्यता और अन्य जानकारी की तरह अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …
भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
यहां आवेदन करें।
Facebook
Twitter
Google+
RSS