पाकिस्तान ऐसी तो भारत से कभी जीत नहीं सकता इसलिए उसने प्रॉक्सी वॉर का आगाज़ कर दिया था. पाक ने भारत से बदला लेने के लिए आतंकी गुटों को पालना पोसना शुरू कर दिया, लेकिन अब यही आतंकी संगठन दानव बन खुद पाक को ही लील रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत एवं स्थायी प्रतिनिधि अजीत कुमार ने कहा कि पाक ने जिन आतंकी गुटों को पैदा किया, अब वह उन्हीं का शिकार बन रहा है.
एवरेस्ट पर भी बैठा हो दुश्मन, नहीं बचेगा भारत के ‘स्पाइडर’ से
भारत ने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि वो पाक से सुरक्षा परिषद के उस प्रस्ताव को मानने पर जोर डाले जिसके मुताबिक पाक को कश्मीर के एक हिस्से पर अपने अवैध कब्जे को छोड़ वापस लौटाना है. भारत ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि पाकिस्तान आज भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का खुला उल्लघंन कर रहा है. पाक भारत के अंदरुनी मामलों में दखल देने के साथ ही जम्मू-कश्मीर सरकार को अस्थिर करने का भी लगातार प्रयास कर रहा है.
मानवाधिकार परिषद के 34वें सत्र को संबोधित करते हुए अजीत कुमार ने जम्मू एवं कश्मीर को अस्थिर करने को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीमा पार घुसपैठ, आतंकवाद को बढ़ावा देकर, हिंसा के लिए लोगों को उकसाता है और हिंसा का महिमामंडन करके जम्मू एवं कश्मीर को अस्थिर करने की लगातार कोशिश करता रहता है.
डोनाल्ड ट्रम्प की इस नीति की वजह से 3 लाख भारतीयों को छोड़ना पड़ सकता है अमेरिका
पिछले दो दशकों में दुनिया के सबसे वांछित आतंकियों का जन्नत साबित हुआ है पाकिस्तान. भारत के अभिन्न हिस्से जम्मू एवं कश्मीर में अशांति की मुख्य जड़ पाकिस्तान है. पाकिस्तान वहां हिंसा के लिए उकसाता है और सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता है. सूबे को अस्थिर करने के लिए पाक अभियान चला रहा है. जम्मू एवं कश्मीर सरकार और केंद्र सरकार ने घाटी में शांति बहाली के लिए व्यापक स्तर पर कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान समर्थित हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS