पुणे: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से शुरू होने वाली बोडर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के एक दिन पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से बात की.
कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है कि वो कल से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी. कोहली ने कहा कि उनका पूरा ध्यान अपने खेल पर है और वह विपक्षी टीम की रणनीतियों से बेफिक्र है, इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट से पहले कंगारुओं को चेतावनी दी और कहा कि अगर उन्होंने हमे छेड़ा तो जवाब में हम भी उन्हें नहीं छोड़ेंगे.
इरफान पठान ने बयां किया हाल-ए-दर्द, कहा-आईपीएल में वापसी करूँगा
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क की तारीफ करते हुए कहा कि वे पहले से ज्यादा अनुभवी और बेहतर हो गए है और मैं उनका सम्मान करता हूं.
भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पुणे के स्टेडियम में होना है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज़ नाथन लयोन ने अपने एक बयान में कहा ‘मैंने अश्विन को काफी देखा है. वह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज है और मैं उनसे काफी कुछ सीख सकता हूं.’
आईपीएल में मिल्स की लगी ऊंची कीमत पर केविन पीटरसन बोले ‘यह टेस्ट क्रिकेट के मुंह पर तमाचा है’
लायन ने कहा, ‘मैं आपको यह नहीं बताने जा रहा हूं कि मैं किस पर काम कर रहा हूं. मैंने चार साल पहले की तुलना में उपमहाद्वीप की परिस्थितियों के लिए अपने रवैये में वास्तव में बदलाव किया है. हमें इंतजार करना होगा कि हमें किस तरह की परिस्थितियां मिलती हैं.’ इस स्पिनर ने कहा, ‘मैंने अश्विन की काफी फुटेज देखी हैं. वह विश्वस्तरीय गेंदबाज है और अभी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और इसका कोई कारण है. उनकी गेंदबाजी का काफी अध्ययन करने के बाद उम्मीद है कि मैं खेल में भी उसे लागू करूंगा.’
रोस टेलर का 17वां शतक आया दक्षिण अफ्रीका की 13वीं जीत के बीच
भारत इस समय टेस्ट की वर्ल्ड की नंबर-1 टीम और ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 टीम है इसलिए इस सीरीज के रोमांचक होने की पूरी संभवना हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकॉर्ड बदलने का मौका
माइकल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पिछली बार जब भारत के दौरे पर आई थी तो उसे 4-0 से सीरीज की हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेंगी और भारत अपने नाम कुछ और नए रिकॉर्ड बनाने के इरादे से इस मैच में उतरेगी इसलिए मुकाबले के कड़े होने की पूरी सम्भावना है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS