नई दिल्ली : भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 19 मैनेजर एवं सीनियर मैनेजर पर भारती शुरू की है. नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 1 से 16 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. भर्ती के लिए उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व् अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें.
ये भी पढ़े :सरकारी टीचर बनने का सपना हुआ सच, झारखंड में निकली बम्पर नौकरियां
पद – मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर.
योग्यता – स्नातक / स्नातकोत्तर / बीटेक की डिग्री.
स्थान – ऑल इंडिया।आरबीआई भर्ती,आरबीआई
अंतिम तिथि – 16 मार्च 2017
आयु सीमा – 21 से 35 वर्ष के बीच.
आरबीआई भर्ती – 19 मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन
विज्ञापन संख्या – 4/2016-17.
संगठन का नाम – भारतीय रिजर्व बैंक.
आधिकारिक वेबसाइट –https://www.rbi.org.in
कुल पद – 19 पद
पद का नाम –
1- मैनेजर (तकनीकी – सिविल) ग्रेड-बी में – 02 पद
2- असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा) ग्रेड-ए में – 10 पद
3- असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी) ग्रेड-ए में – 07 पद
याद रखने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 01 मार्च 2017
ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि – 16 मार्च 2017
ऑनलाइन आवेदन हार्डकॉपी की रसीद प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 22 मार्च 2017
1- मैनेजर (तकनीकी – सिविल) ग्रेड-बी –
योग्यता – 60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री.
आयु सीमा – 35 वर्ष से अधिक नहीं.
2– असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा) ग्रेड-ए –
योग्यता – अंग्रेजी विषय के साथ हिन्दी या हिन्दी अनुवाद में मास्टर्स डिग्री.
आयु सीमा – 21 वर्ष से कमर और 30 वर्ष से अधिक नहीं हों.
3- असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी) ग्रेड-ए –
योग्यता – सेना / नौसेना / वायु सेना में कमीशंड अधिकारी सेवा.
या अर्द्धसैनिक बलों में सहायक कमांडेंट.
आयु सीमा – 25 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं.
वेतनमान – वेतन का उल्लेख इस प्रकार किया गया है –
ग्रेड-ए ऑफिसर – 17,100-33,200 रुपये प्रति माह।
ग्रेड-बी ऑफिसर के लिए – 21,000-36,400 रुपये प्रति माह.
आवेदन शुल्क – सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग श्रेणी के लिए 100 रुपये.
भुगतान का तरीका – ऑनलाइन मोड के माध्यम डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करें.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा. रिजर्व बैंक भर्ती में चयन प्रक्रिया की आगे की जानकारी सरकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रेशन 01 मार्च 2017 से 16 मार्च 2017 तक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी ऑनलाइन आवेदन के प्रिंटआउट के साथ 22 मार्च 2017 से पहले डाक द्वारा भेज सकते है.
नोट – और केवल असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अपनी हार्ड कॉपी भेजनी होगी.
भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती – ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती – चिकित्सा सलाहकार की वेकेंसी – भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अनुबंध के आधार पर 01 चिकित्सा सलाहकार की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. योग्य उम्मीदवार 24 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं.
पद – चिकित्सा सलाहकार.
पात्रता – पीजी / एमबीबीएस की डिग्री।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भर्ती,रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
स्थान – जयपुर (राजस्थान).
अंतिम तिथि – 24 फ़रवरी 2017
आयु सीमा – जानकारी उपलब्ध नहीं.
विज्ञापन संख्या – 1/2017.
भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती – चिकित्सा सलाहकार की वेकेंसी –
कुल पद – 01 पद
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र के साथ सभी संबंधित दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी डाक द्वारा इस पते पर भेज सकते है.
पता – to Regional Director, Reserve Bank of India, Human Resource Management Department, Recruitment Section, Rambagh Circle, Tonk Road, Jaipur- 302015 on or before 24 February 2017.
आवेदन पत्र व नोटिफिकेशन के लिए यहां पर क्लिक करें।
Facebook
Twitter
Google+
RSS