नयी दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में एक सर्वे किया जिसके परिणाम बड़े ही रोचक आये. ये सर्वे घरेलु हिंसा पर था लेकिन घरेलु हिंसा पत्नियों की नहीं, बल्कि पतियों की थी. जी हाँ, यूएन के इस सर्वे के मुताबिक इजिप्त की महिलाएं अपने पतियों को मारने में अव्वल पायीं गयीं. इजिप्त के पीछे था यूनाइटेड किंगडम और उसके पीछे भारत. जी हाँ, भारतीय पत्नियाँ अपने पति को माँरने में दुनिया में तीसरे स्थान पर आयीं.
इजिप्त की अदालत से मिली जानकारी के अनुसार 66% पत्नियाँ जो अपने पतियों को मारती हैं और गाली देती हैं वो तलाक के लिए इजिप्त की पारिवारिक अदालत में तालाक की अपील लगाती हैं. ऐसे मामलों में पतियों पर कोई चारा नहीं रह जाता, वो सिर्फ खुद का बचाओ करने की कोशिश कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा अपनी पत्नियों को अदालत में घसीट सकते हैं.
इस सर्वेक्षण में आगे बताया गया कि औरतें अपने पति को मारने के लिए सिर्फ हाथों का ही प्रयोग नहीं करती हैं. हाथों के अलावा वो घरेलु उपकरणों का भी प्रयोग करती हैं जैसे पिंस, बेल्ट, रसोई के उपकरण, जूते और यहाँ तक की घातक हथियार भी.
सर्वे ये भी बताता है कि कुछ औरतें अपने पति को नींद कि गोलियां देती हैं ताकि वो उसको बेहरमी से मार सकें और जला सकें.
सर्वे की पीडीएफ का लिंक…
http://unstats.un.org/unsd/demographic/products/worldswomen/WW_full%20report_color.pdf
Facebook
Twitter
Google+
RSS