हाल ही में अमेरिका के कंसास में हुई गोलीबारी में भारतीय इंजीनियर की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। इसके मुताबिक आरोपी शूटर एडम प्यूरिंटन ने दोनों भारतीयों को ईरानी नागरिक समझकर उनपर गोलियां बरसाई थीं।
कंसास में बीते बुधवार को हुई गोलीबारी के आरोपी ऐडम प्यूरिंटन (51) पर फर्स्ड डिग्री मर्डर का एक मामला सहित हत्या के प्रयास के दो और मामले दर्ज किए गए हैं। एक स्थानीय वेब पोर्टल ने घटना के बाद 911 पर की किए गए फोन का ऑडियो जारी किया है, जिसमे यह जानकारी निकल कर सामने आई है.
इस कॉल में एक बारटेंडर को पुलिस को यह कहते हुए सुना गया कि एक व्यक्ति ने दो ईरानी नागरिकों को गोली मारने की बात कबूली है और वह छिपने के लिए जगह ढूंढ रहा है। प्यूरिंटन को पुलिस ने घटना के कई घंटो बाद घटनास्थल से 70 किलोमीटर दूर क्लिंटन में एक रेस्तरां से गिरफ्तार किया था।
अब न्यूयॉर्क में भारतीय महिला पर हमला
Facebook
Twitter
Google+
RSS