एंड टीवी पर आने वाला सीरियल भाभी जी घर पर हैं ने तो सबके दिलों को दीवाना बना दिया. तिवारी जी की घुइंया और विभूति नारायण मिश्रा की अंग्रेजी का जवाब नहीं. हप्पू सिंह की फूली हुई तोंद और सबसे बड़ी चिरांध का ये नाटक बड़ा निराला है. अंगूरी भाभी का सही पकड़े हैं और अनीता भाभी का सेक्सी लुक कसम से जानलेवा है. सक्सेना जी का करंट लगने वाला अंदाज़ और आई लाइक इट की ये बात हसीं के चटकारे दे जाती हैं.
जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट में सनी का तड़का
भाभी जी घर पर हैं का वीडियो
वैसे कैसा रहे की इन सब चीजों को एक धागे में पिरोकर कोई नया ही अंदाज़ दे दिया जाये तो मज़ा दुगना हो जायेगा. ऐसा ही कुछ रैपर रफ़्तार ने ये वीडियो बनाकर साबित कर दिया है. इस सीरियल के सभी पत्रों का ये अंदाज़ इस वीडियो में देखकर आप अपनी हसी रोक नहीं पायेंगे.
सलमान की दबंगई के बाद इस दबंग का नखरा
Facebook
Twitter
Google+
RSS