लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियों को धार देने के लिए भारतीय जनता पार्टी, भाजपा ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी घोषित कर दिए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। प्रभारी की जिम्मेदारी जिला स्तर पर संगठन से जुड़े लोगों को सौंपी गई है जिनका दायित्व संबंधित विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दृष्टिगत पार्टी की गतिविधियों का प्रबंधन और निगरानी करना होगा। साथ ही पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों में समन्वय करना होगा।
केशव मौर्य के मुताबिक विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार घोषित होने पर प्रभारी उसकी चुनावी तैयारियों में सहयोग करेंगे। इससे पहले भाजपा बूथ अध्यक्षों और लोकसभा पालकों की घोषणा कर चुकी है। बूथ अध्यक्षों की विधानसभावार बैठकें भी जारी हैं। भाजपा जिला स्तर पर महिला और युवा सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। साथ ही हर दो विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करने की भी योजना है। इन सम्मेलनों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भागीदारी होनी है जिसकी निगरानी विधानसभा प्रभारी करेंगे। इनके अलावा भाजपा ने अगले महीने से प्रदेश में चार स्थानों से परिवर्तन यात्रा भी निकालने का एलान किया है। यह परिवर्तन यात्राएं प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगी। विधानसभा प्रभारी अपने क्षेत्र में इन यात्राओं की तैयारियों पर फोकस करेंगे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS