पटना: यूपी चुनाव को लेकर इस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव लगातार प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. गुरूवार को एक बार फिर राजद अध्यक्ष ने पार्टी पर हमला बोला, लालू यादव ने कहा कि पार्टी के ‘रथ के सभी पहिये टूट चुके हैं.’
माइक्रोब्लागिंग साईट ट्विटर पर लालू ने कहा कि मैंने और नीतीश ने बिहार में भाजपा का रथ रोका. उत्तर प्रदेश में तो रथ ही नहीं है. इनके सब पहिये टूट चुके हैं। बचा-खुचा 11 मार्च को टूट जाएगा.
मैंने और नीतीश ने बिहार में बीजेपी का रथ रोका। यूपी में तो रथ ही नहीं है। इनका सब पहिया टूट चुका है। बचा-खुचा 11 मार्च को टूट जाएगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 8, 2017
एक अन्य ट्वीट में लालू ने खुद को ‘फ्रीलांसर’ बताते हुए अंग्रेजी में ट्वीट किया, “मैं तो फ्रीलांसर हूं. घृणा और विष फैलाने वाले संगठनों जैसे भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कहीं भी जा सकता हूं.”
I’m a freelancer, will go anywhere to completely root out the hatred & venom spread by poisonous organisations like BJP & RSS.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 8, 2017
उल्लेखनीय है कि लालू बुधवार से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में कूद पड़े हैं. बुधवार को उन्होंने सिकंदराबाद क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस गठबंधन के लिए वोट मांगा. गौरतलब है कि राजद सपा-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन कर रहा है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS