जम्मू। जम्मू संभाग के रियासी जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक यात्री बस गहरी खाई में गिर जाने से लगभग 20 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 40 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है।
यात्री बस (जेके02एस 2295) रियासी से बक्कल जा रही थी। जब गुरूनक के पास पहुंची तो डृाईवर द्वारा नियंत्रण खो देने से गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 के करीब घायल हो हुए हैं।
पुलिस व स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला व इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को को जम्मू के मेडिकल कालेज में रेफर किया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतकों व घायलों की पहचान नहीं हो पाई थी।
22 people have died, injured persons being shifted in ambulances: Ajay Nanda, J&K Minister on Reasi bus incident. pic.twitter.com/bcBO7PKm0m
— ANI (@ANI) October 20, 2016
Facebook
Twitter
Google+
RSS