दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस, जोकि बार्सिलोना में आयोजित हुआ. इस एमडब्लूसी में कनाडाई मूल की कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना इन हाउस डिजाइन वाला आखिरी फोन लॉन्च कर दिया है, जोकि कुछ ही समय में दुनियाभर में मिलने लगेगा.
कीवन नाम के इस स्मार्टफोन को अप्रैल 2017 से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 549 डॉलर (करीब 36 हजार रुपये) के आसपास हो सकती है.
इसे भी पढ़ें… #कामकीबात : जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं लेने के बाद क्या होगा?
ब्लैकबेरी कीवन में टच डिस्प्ले के साथ ही एक फिजिकल कीबोर्ड भी दिया गया है ताकि लोग 5.5 इंच की फुल टचस्क्रीन पर आसानी से टाइप कर सकें.
इसके साथ ही इसमें ब्लैकबेरी की सिक्योरिटी और उसके सारे सॉफ्टवेयर इंस्टाल हैं. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर में स्मार्टफोन नहीं बनाने का ऐलान किया था.
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड के 7.0 नूगट पर आॅपरेट होगा. इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमरी दी गई है. इसको 2 टेराबाइट यानी 2024 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन आॅक्टाकोर 625 प्रोसेसर लगाया गया है. रियर कैमरा 12 और फ्रेंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.
इसे भी पढ़ें…जियो का नया एलान…अनलिमिटेड मजा, कंटीन्यू होयिंगा… मुकेश अंबानी, जाने प्रमुख बातें…
इतना ही नहीं, फोन में 3,050एमएएच की बैटरी दी गई है और यह क्विक चार्जिंग तकनीक से लैस है. फोन में सोनी आईएमएक्स378 सेंसर भी दिए गए हैं ताकि बेहतर फोटो क्लिक की जा सकें. यह फोन 4जी को सपॉर्ट करता है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS