हिंदी सिनेमा के बदलते दौर ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस की सोच को भी पूरी तरह बदल दिया है. ग्लैमरस किरदार से निकलकर अब कई टॉप एक्ट्रेस ने खुद को दर्शकों के लिए बदल लिया है.
शादी हो या ट्रिप, खुद को एक्स्पोस करने से नहीं चूकती ये बॉलीवुड स्टार किड
बॉलीवुड की एक्ट्रेस की बदली सोच
पहले जहां एक्ट्रेस हीरो के साथ रोमांस करते हुए नजर आती थी वो वक्त भी बदल गया. एक्ट्रेस एक्शन और महिला प्रधान फिल्मों को प्राथमिकता देने लगी. एक तरफ अपने अनुभव के अनुसार दीपिका पादुकोण,करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म में अपने किरदार को हमेशा केंद्र में रखा…
वहीं हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा बनने वाली चुनिंदा एक्ट्रेस ने भी अब उन्हीं के नक्शेकदम पर चलना शुरू कर दिया है. इसके जरिए वह खुद को बड़े पर्दे पर सेट करने के लिए पूरी तरह से तययर हैं.
माइकल क्लार्क बेंगलुरू में चलाना सीख रहे हैं ऑटो, देखे विडियो
उन्हें अब अहसास हो गया है कि खुद को हिट फिल्मों में शामिल करने के लिे ग्लैमर दिखना उतना जरूरी नहीं है जितना कि एक मजबूत किरदार के साथ दर्शकों से रूबरू होना। इस साल की कई प्रमुख फिल्मों में एक्ट्रेस अपनी पुरानी छवि को तोड़ते हुए नजर आएंगी। फिल्म रिलीज होने से पहले यहां मौजूद है उन सभी एक्ट्रेस की एक झलक…
रोमांटिक फिल्मों से हटकर श्रद्धा इस साल हसीना द क्वीन ऑफ मुंबई के किरदार में दिखाई देंगी. पहली बार वह अपने करियर में किसी बायोपिक में दिखाई दे रही हैं. वह इसमें हसीना की भूमिका निभायेंगी….
सोनाक्षी सिन्हा भी पहली बार इस तरह का किरदार निभाने जा रही है जो कि सबा इम्तियाज के उपन्यास कराची आई लव यू पर आधारित है, इस फिल्म में वह रिपोर्टर की भूमिका में दिखाई देंगी. इससे पहले वह रोमांस और एक्शन फिल्मों का हिस्सा रही हैं..
इनके जैसी और भी कई जो पहले रोमांस के बाद अब ऐसे किरदार में नज़र आई जो पहले कभी नही देखा गया …
Facebook
Twitter
Google+
RSS