बॉलीवुड में बहुत सी अभिनेत्री बिंदास अंदाज़ के लिए चर्चा में जानी जाती हैं, उसी में एक नाम कंगना रानौत का भी नाम है. वैसे तो आये दिन किसी न किसी बात को लेकर वो चर्चा में बनी रहती है. इस बार तो उन्होंने हद ही कर दी है. उन्होंने एक ऐसी बात बोल दी जिसको सुनकर आप हैरान रह जायेंगे.
एक ऐसा इरादा जिसके लिए इस एक्ट्रेस ने मुड़वा दिए बाल
कंगना रानौत को आखिर क्या पसंद
एक रेडिओ आरजे से बात करते समय कंगना ने अपने दिल की बात उसे कह दी. उस आरजे ने रेपिड फायर में कंगना से सवाल पूछा कि, अगर बात सेक्स या नींद की हो तो आप किसे चुनेंगी. कंगना ने पहले तो खूब सोचा और फिर झट से जवाब में सेक्स कह दिया.
यानी कंगना को नींद से ज्यादा सेक्स पसंद है. वैसे कंगना इस तरह के सवाल का जवाब देने से बिलकुल भी नहीं हिचकती है. इससे पहले भी वे इस तरह के बयान कई बार दे चुकी है, जो इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन चुका है.
दम लगाने के बाद भूमि करेंगी रोमांस
कंगना रानौत, सैफ अली खान और शाहीद कपूर की फिल्म ‘रंगून’ पिछले दिनों सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई. महाशिवरात्रि की छुट्टी के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत बेहद कमजोर हुई.
आम दर्शकों को भले यह फिल्म पसंद न आई हो, लेकिन फिल्मी दुनिया से जुड़े कई दिग्गज इस फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. फिल्म वर्ल्ड वॉर 2 की पृष्ठभूमि पर बेस्ट है, जिसमे कंगना.. शाहीद और सैफ के प्यार की कहानी को दर्शाया गया है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS