नई दिल्ली : अभिनेता विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म ‘कमांडो 2 : द ब्लैक मनी ट्रेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5.10 करोड़ रुपये अपनी झोली में डाल लिए हैं. निर्माता विपुल शाह का कहना है कि फिल्म से जुड़े सभी लोग इससे काफी खुश हैं.
ये भी पढ़े :हॉलीवुड में 54 साल पहले बनी फिल्म के सीक्वल का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
#Commando2 beats #Rangoon to become 4th highest opener of 2017. Friday total came at ₹5.11cr net. @VidyutJammwal @adah_sharma
— BoxofficeOfBollywood (@B_O_Bollywood) March 4, 2017
#Commando2 took BUMPER Opening in Single Screen Cinemas ! As per Public New " Bruce Lee @VidyutJammwal " in Town ! WOM is Terrific ! 💪👏 pic.twitter.com/2TRNc92KDD
— Umair Sandhu (@sandhumerry) March 3, 2017
‘कमांडो 2 : द ब्लैक मनी ट्रेल’ ने पहले दिन 5.10 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो इस सीक्वल की पहली फिल्म ‘कमांडो 2 : ए वन मैन आर्मी’ की पहले दिन की कमाई से काफी ज्यादा है. ‘कमांडो 2 : ए वन मैन आर्मी’ ने पहले दिन 3.69 करोड़ रुपये कमाए थे.
शाह ने एक बयान में कहा, “इसकी कमाई की शुरुआत कई बड़े सितारों वाली फिल्मों से अधिक और बेहतर हुई है और यह दर्शाता है कि दर्शकों ने फिल्म और विद्युत को बेहद पसंद किया है. एक सीक्व ल के लिए पहली फिल्म से ज्यादा कमाना मुश्किल होता है. ‘कमांडो 2′ ने यह किया है और दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है. हम फिल्म की शुरुआत से बेहद खुश हैं.”
देवेन भोजानी निर्देशित फिल्म शानदार एक्शन दृश्यों से भरपूर है. फिल्म में विद्युत के साथ अदा शर्मा हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS