बर्लिन: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत का सफर जर्मन ओपन में समाप्त हो गया है. उन्हें टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में चीन के खिलाड़ी चेन लोंग ने मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.
लोंग ने श्रीकांत को सीधे गेमों में गुरुवार को 21-19, 22-20 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा कि क्यों उन्होंने लिया क्रिकेट से संन्यास का फैसला
47 मिनट तक चले इस मैच में श्रीकांत ने मौजूदा ओलम्पिक पदक विजेता को अच्छी टक्कर दी, लेकिन वह जीत हासिल करने में सफल नहीं हुए.
क्वार्टर फाइनल में लोंग का सामना डेनमार्क के हैंस क्रिस्टिन सोलबर्ग से होगा, जिन्होंने हांग कांग के हु यिन को 21-19, 12-21, 22-20 से मात दी.
माइकल क्लार्क बेंगलुरू में चलाना सीख रहे हैं ऑटो, देखे विडियो
चीन के एक और दिग्गज खिलाड़ी लिन डैन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में असफल रहे. तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त डैन को 40वीं विश्व वरीयता प्राप्त डेनमार्क के इमिल होल्सट ने टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.
डेनमार्क के खिलाड़ी ने सीधे गेमों में डैन को 21-10, 21-16 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन से होगा.
महिला एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना मारिन ने इंडोनेशिया की प्रिसकिला सियाहा को 21-15, 21-18 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की. अंतिम आठ में उनका सामना सायाका साटो से होगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS