नई दिल्ली: निर्देशक आदित्य चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म ‘बेफिक्रे’ को एक बेहतरीन लव स्टोरी के रूप में प्रचारित कर रहे हैं. यह उन फिल्मों में से एक है जिसके बारे में शूटिंग शुरू होने के पहले दिन से बात हो रही है. लेकिन अब फिल्म एक नया इतिहास रचने जा रही है.
ऐसी और खबरें लगातार पाने के लिए जुडें हमसे फेसबुक पर!
फिल्म के लीड कलाकार रणवीर सिंह और वाणी कपूर 10 अक्टूबर को इसका ट्रेलर पेरिस के एफिल टॉवर से जारी करेंगे. फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई.
Mon Amour, the day is almost here! Befikre trailer to launch on 10th October at Eiffel Tower #BefikreInParis pic.twitter.com/GJqUi5Zzln
— #Befikre (@befikrethefilm) October 3, 2016
अभिजीत: सलमान खान को भारत के प्रति ईमानदारी दिखाने में शर्म आती है
यह पहली बार होगा जब किसी बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर एफिल टॉवर से जारी किया जाएगा. यह एक लव स्टोरी है जिसकी ज्यादातर शूटिंग पेरिस में हुई है. इस फिल्म से आदित्य चोपड़ा सात साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं, निर्देशक के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ थी जो साल 2008 में आई थी.
ऐश्वर्या राय ने सलमान के साथ काम करने की रखी ये शर्त! जानें क्या?
रणवीर सिंह और वाणी कपूर दोनों के फिल्मी करियर की शुरुआत यशराज प्रोडक्शन की फिल्म से हुई थी. रणवीर ने ‘बैंड बाजा बारात’ और वाणी कपूर ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म नौ दिसंबर को पर्दे पर आएगी.
पाकिस्तानी कलाकारों के सपोर्ट में उतरे सलमान को नाना पाटेकर ने दिया करारा जवाब
Facebook
Twitter
Google+
RSS