धामपुर। भारत सरकार की ओर से सावधान करने के बाद भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कथित नकद प्रोत्साहन राशि पाने के लिए युवतियां फार्म भर रही है। फार्म भरने वाली युवतियों की भारी भीड़ नगर के मुख्य डाकघर के बाहर जमा रही। भारत सरकार के सावधान करने के बाद भी ये युवतियां दो लाख रूपये पाने के लालच में फार्म भर रही है।
क्या है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना
इसे भी पढ़िए: जानकी नवमी पर जानिए सीता जी के जन्म का रहस्य
नगर के मलखान सिंह, गिरधारी सिंह, लाला लाजपतराय मुखिया ने बताया कि भारत सरकार कि ओर से अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कर जनता को अवगत कराया गया है। कि महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना के तहत नकद प्रोत्साहन राशि देने को कोई योजना नहीं लागू की गई है। इस योजना के नाम पर लोगों को भ्रमित कर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। इसके बावजूद योजना का लाभ पाने के लिए युवतियां फार्म भर रही है।
इसे भी पढ़िए: मोटोरोला अपने कई स्मार्टफोन पर दे रहा है आकर्षक ऑफर, कंपनी मना रही है तीन साल का जश्न
दिनभर योजना का लाभ पाने के लिए फार्म भरने के लिए युवतियों की भारी भीड़ डाकघर में जमा रही। युवतियां फार्म में लिखी सभी औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद इसे रजिस्टर्ड डाक से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के नाम प्रेषित कर रही थी। इन फार्मो को भरने वाली युवतियों से जब योजना की हकीकत के संबंध में पूछा गया तो सुधा, कौशल रानी, किरन, बबीता आदि का कहना था कि भले ही यह योजना फर्जी है, पर जब उन्होंने तमाम औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है तो फार्म को क्यों न प्रेरित करें।
Facebook
Twitter
Google+
RSS