अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वो अपनी बेटी मीशा की हर इच्छा पूरी करना चाहते हैं. उसे हर बेहतरीन चीज देना चाहते हैं जिससे उनकी बेटी को उनपर गर्व हो. शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने इसी साल अगस्त में एक क्यूट सी बेटी को जन्म दिया था. शाहिद पिता होने का आनंद उठा रहे हैं और ज्यादा से ज्यदा वक्त अपनी बेटी के साथ बिता रहे हैं.
‘हैदर’ अभिनेता से जब जियो मामी के 18वें फिल्मोत्सव के दौरान पूछा गया कि वो अपने बेटी के करीब रहते हैं तो उन्हें कैसा महसूस होता है? शाहिद ने इस बात का जवाब देते हुए कहा,’ मैं उससे दूर जाना ही चाहता. मेरा मानना है कि मेरी इस भावना को एक पिता जरूर समझेगा.’ बता दें कि मीशा का नाम शाहिद और मीरा के नाम के पहले अक्षय को जोड़कर रखा गया है.
शाहिद ने आगे कहा,’ मैं खुद को इसलिए मजबूत महसूस करता हूं, क्योंकि मैं मीशा के लिए लड़ना चाहता हूं. उसे वो हर बेहतरीन चीज देना चाहता हूं और उसके हर दिन को खूबसूरत बनाना चाहता हूं ताकि मेरी बेटी को मुझपर गर्व हो. इससे आपको काफी ताकत मिलती है.’
एक पति और पिता कि किरदार का अभिनय पर होनेवाले प्रभाव के बारे में जब उनसे पूछा गया, उन्होंने कहा,’ इन किरदारों ने मुझे एक्टर के तौर पर नहीं एक इंसान के तौर पर बदला है. में अपनी प्राथमिकताओं को जानता हूं और यह भी बखूबी समझता हूं कि मुझे अपना समय किसे देना है.’ बता दें कि शाहिद ने दिल्ली की रहनेवाली मीरा राजपूत से 7 जुलाई 2015 को शादी की थी.
शाहिद जल्द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में वे दीपिका पादुकोण के पति का किरदार निभायेंगे. इसके अलावा वे विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म ‘रंगून’ में भी नजर आयेंगे. जिसमें उनके अलावा कंगना रनौत और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में होंगे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS