लंदन। नस्लीय राजनीति पर तीखे व्यंग्य लिखने वाले अमेरिकी लेखक पॉल बियटी को उनकी पुस्तक ‘द सेलआउट’ के लिए वर्ष 2016 का बुकर पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
पुरस्कार समिति की सदस्य अमांडा फोरमेन मंंगलवार को इसकी घोषणा की। 54 वर्षीय बियटी यह पुरस्कार पाने वाले पहले अमेरिकी लेखक बन गए हैं। इससे पहले ये पुरस्कार ब्रिटेन, आयरलैंड व राष्ट्रमंडल के सदस्य देशों को ही दिया जाता था। इस पुरस्कार के तहत बियटी को 50 हजार पाउंड (61 हजार अमेरिकी डॉलर) की ईनामी राशि दी जाएगी।
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में जन्में बियटी ने अपनी किताब के माध्यम से अमेरिका में नस्ली संबंधों को लेकर लोगों के व्यवहार पर कटाक्ष किया है। हालांकि बियटी का मानना है कि ऐसे संवेदनशील विषय पर लिखना और लोगों में स्वीकार्यता बेहद कठिन होती है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS