लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती आज अपने चुनावी अभियान के तहत आजमगढ़ और कुशीनगर जिले में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी। मंगलवार को जनपद मऊ और गाजीपुर में जनसभाएं करेंगी।
यह है शेड्यूल
अपने दम पर चुनाव लड़ रही बसपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अपने चुनावी अभियान के तहत आजमगढ़ व कुशीनगर जिले में चुनावी जनसभा करेंगी। उनकी पहली चुनावी जनसभा जनपद आजमगढ़ के आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट एवं पब्लिक स्कूल के संस्था ग्राम-कोटिला चेकपोस्ट रानी की सराय के मैदान में आयोजित होगी।
इसे भी पढ़िए: यह कैसा काम बोल रहा…लखीमपुर में दो किशोरियों के साथ गैंगरेप
वहीं दूसरी चुनावी जनसभा कुशीनगर जिले के जिला-स्टेडियम कुशीनगर के पूरब व अग्निशमन कार्यालय के पास आयोजित होगी। मायावती 28 फरवरी को जनपद मऊ व गाजीपुर में जनसभाएं करेंगी।
मोदी और अमित शाह पर कसा व्यंग्य
इससे पहले मायावती ने बलिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मायावती ने मोदी और अमित शाह पर जमकर व्यंग्य कसा। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि ये गुरु तथा चेले मिलकर केंद्र की सरकार बनाने के बाद अब उत्तर प्रदेश की सत्ता पर भी काबिज होने की जुगत में हैं। इन्होंने लोकसभा चुनाव में कई लुभावने वादे किए थे। इसमें से एक वादा था कि चुनाव जीतने के बाद हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा यहां कर्ज में डूबे किसानों का कर्ज भी माफ किया जाएगा। लेकिन भाजपा के ये दोनों मुख्य चुनावी वादे लोकसभा में जीत के बाद भी पूरे नहीं हुए।
इसे भी पढ़िए: A अक्षर वाले लड़के से करती हैं प्यार तो पहले ही जान लिए कैसा होगा उसका स्वभाव
उन्होंने कहा कि अब उप्र की जनता ने गोद लिए बेटे नरेंद्र मोदी को वापस गुजरात भेजने का और अपनी बेटी मायावती को प्रदेश की कमान देने का पूरा मन बना लिया है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ध्वस्त कानून व्यवस्था पर घेरते हुए असुरक्षा और आतंक का माहौल देने वाला मुख्यमंत्री बताया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS