श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर हमला किया, जिसमें दो जवान घायल हो गए। बीएसएफ एक एक अधिकारी ने बताया, “सुबह 9.50 बजे आतंकवादियों ने जिले के लांगेट इलाके से गुजर रही बस पर गोलीबारी की, जो कुपवाड़ा-श्रीनगर सेना के काफिले का हिस्सा था।”
बीएसएफ के अधिकारी ने बताया, “सिंह और दूसरे जवान बस में बैठे थे
अधिकारियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह को बायीं जांघ में गोली लगी, जबकि दूसरे जवान को मामूली चोट लगी, जिसके नाम की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
सेना के अधिकारी ने बताया, “सिंह और दूसरे जवान बस में बैठे थे, जब अतंकवादियों ने काफिले पर हमला किया। दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए 32 आरआर बटेरगम के एमआई रूम ले जाया गया। वे खतरे से बाहर हैं।”
Facebook
Twitter
Google+
RSS