बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े टाटा मोटर्स के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी और उससे छह लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार, ‘टाटा मोटर्स’ का कर्मचारी अजीत कुमार एक बैग में 6.37 लाख रुपये लेकर बैंक जा रहा था, और उसी दौरान रास्ते में दिघ्घी इलाके में अपराधियों ने उसे रोककर रुपये छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी तथा रुपये छीनकर भाग गए.
घायल अवस्था में कर्मचारी को हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया गया. पीएमसीएच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि अपराधियों की संख्या तीन थी, जो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दे रही है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS