बिहार में एक महिला इंजीनियर को कुर्सी से बांधकर जिंदा जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह चौंकाने वाली घटना बिहार के मुजफ्फरपुर की है. अहियापुर थाना क्षेत्र के बजरंग नगर मुहल्ला स्थित एक निर्माणाधीन मकान के बंद कमरे में बीती रात एक महिला को कमरे में बंद जिंदा जला दिया गया. अज्ञात लोगों ने इस घटना को रविवार की रात अंजाम दिया.
मृतका की पहचान मुरौल में पदस्थापित मनरेगा की कनीय अभियंता सरिता कुमारी के रूप में की गयी है. मृतका जेई सरिता कुमारी के पुत्र के बयान पर अज्ञात के खिलाफ अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उधर, सोमवार की सुबह मनरेगा की जेई सरिता कुमारी को पड़ोसी विजय कुमार गुप्ता के मकान स्थित उनके निजी कार्यालय में जिंदा जला दिये जाने की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस के साथ साथ फॉरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल की बारिकी से जांच की तथा जांच के लिए कई नमूने संग्रह कर ले गई.
पुलिस के अनुसार मुरौल में पदस्थापित मनरेगा की जेई सरिता कुमारी को उनके निजी कार्यालय में अज्ञात लोगो ने जिंदा जला दिया. घटनास्थल पर लकड़ी के जले टुकड़े, मिट्टी तेल का बोतल, मृतका के चप्पल आदि पड़े मिले हैं, जिसके आधार पर आशंका व्यक्त की जा रही है कि पहले अभियुक्तों ने जेई सरिता कुमारी की हत्या की होगी, इसके पश्चात उसके शव को कमरे में ही जला दिया होगा.
मिली जानकारी के अनुसार मनरेगा की जेई सरिता कुमारी अपने छोटे पुत्र के साथ अहियापुर बजरंग नगर मुहल्ला स्थित अपने निजी मकान में रहती थी और अपने पड़ोसी पूर्वी चम्पारण जिले के चिरैया निवासी विजय कुमार गुप्ता के निर्माणाधीन मकान का एक कमरा किराये पर लेकर उसमे अपना निजी कार्यालय चलाती थी. अपराधियोंने जेई सरिता कुमारी को उनके निजी कार्यालय के कमरे में ही जिंदा जला दिया.
इस घटना के कारणों और घटना को अंजाम देने वालों का सोमवार की देर शाम तक भी पता नहीं चल सका था. मृतका सरिता के पड़ोसी विजय कुमार गुप्ता फरार बताये गये है, पुलिस इस घटना के रहस्य से पर्दा हटाने के लिए मृतका के पड़ोसी विजय कुमार गुप्ता की खोज में लगी है.
-सौजन्य से समय लाइव
Facebook
Twitter
Google+
RSS