बिहार की तरक्की में डॉक्टरों ने भूमिका अहम, यह कहना है विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी का. श्री चौधरी ने कहा कि
आर्थिक सर्वेक्षण से स्पष्ट हो गया है कि बिहार प्रगति के रास्ते पर है. प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में भी तेजी से विकास हुआ है. इसमें डॉक्टरों की भूमिका अहम है. नेता, वकील और डॉक्टर के पास लोग कष्ट में ही आते हैं. श्री चौधरी पटना मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह के बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि पीएमसी के गीत से ही स्पष्ट है कि डॉक्टरों का काम सेवा धर्म है. डॉक्टर और मरीजों के रिश्ते पर उन्होंने कहा कि डॉक्टर सिर्फ मरीज से उसकी समस्याओं पर अच्छा बात कर लेता है, तो वह मानसिक रूप से स्वस्थ होने लगता है. प्राचार्य प्रो एसएन सिन्हा ने कहा कि पीएमसीएच में पिछले तीन वर्षों में काफी सुविधाएं बढ़ी हैं. एमआरआई, टीबी के मरीजों के लिए जीन एक्सपर्ट मशीन, ई लाइब्रेरी, थैलीसिमिया और हीमोफिलिया के मरीजों की स्क्रीनिंग की सुविधा बहाल हुई है
बेहतर काम करने वाले सम्मानित
प्रकाशोत्सव के समय पीएमसीएच में बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था करने के लिए अधीक्षक डॉ.लखींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ.रंजीत कुमार जमियार, उपाधीक्षक डा दीपक टंडन, इमरजेंसी के मुख्य अकास्मिकी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अभिजीत सिंह, अस्पताल प्रबंधक आलोक रंजन को विधानसभा अध्यक्ष ने शॉल और प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा मानसी कुमार, आसना सिंह, अंबालिका कुमारी, कुमार संदीपन, अमृता भारती, श्रेयस जायसवाल, आकाक्षा श्रीवास्तव, उजमा कैनात, अल्पना पाठक, अरूनिका प्रकाश, नाज यासमीन, अंकिता आनंद, प्रतीक निशांत को गोल्ड मेडल भी दिया गया.
Facebook
Twitter
Google+
RSS