उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कमान संभाल रहे राज बब्बर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक सूत्रीय कार्यक्रम है दगाबाजों को इकट्ठा करना एक और दगाबाज उनकी पार्टी में शामिल हो गया। राज बब्बर ने रीता पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि आज बीजेपी से चुनाव लड़ रही हैं अगला चुनाव कहीं और से लड़ लेंगी।
परिवार में हुए हैं कई बदलाव: बब्बर
राज बब्बर ने रीता पर निशाना साधते हुए कहा कि रीता इतिहास की प्रोफेसर रही हैं तो शायद अपने परिवार के इतिहास को दोहरा रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इनके परिवार में ये चौथा-पांचवां बदलाव है। राज बब्बर ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने उन्हें यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया लेकिन फिर भी वो दगाबाजी कर गईं।
अवसरवादी हैं रीता: गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि रीता अवसरवादी हैं और अवसरवादी नेता एक जगह नहीं टिक सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि असली बात ये है कि मुकाबला मुश्किल था और वो सीट नहीं जीत सकती थीं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS