बिग बॉस और उसके कंटेस्टेंट के जलवों का असर सब पर सर चड़कर बोलता है. उन्ही कंटेस्टेंट में से एक जो अपने हुस्न और बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट से सबको चुकती रहती हैं. हम बात कर रहे हैं डिआंड्रा सॉरेस की, जिन्होंने हाल ही में अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर एक बार सुर्ख़ियों में आई है.
हाल ही में डिआंड्रा ने काफी बोल्ड फोटोशूट करवाया है, जिसमें वो टीवी एक्टर और मॉडल कुशाल पंजाबी के साथ काफी हॉट लुक में नजर आ रही हैं. डिआंड्रा हर बार अपने लुक को लेकर चर्चो में रहती है.
उन्होंने बिग बॉस में अपने बाल्ड लुक से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. डिआंड्रा ‘बिग बॉस’ सीजन-8 का हिस्सा रह चुकी है. इस सीजन में गौतम गुलाटी के साथ उनके इश्क के किस्सों ने काफी सुर्खियाँ बटोरी. इतना ही नहीं यह तक कहा जाने लाग की वो गौतम गुलाटी के कारण प्प्रेग्नंत भी हो चुकी हैं. हालांकि, इस बात का खुलासा शो के मेकर्स या डिआंड्रा ने नहीं दिया. उन्हें आखिरी बार पॉपुलर वेब सीरीज ‘आयशा’ में देखा गया था.
डिआंड्रा सॉरेस का हॉट फोटोशूट
Facebook
Twitter
Google+
RSS