फिल्म ‘बाहुबली : द कन्क्लूज़न’ की रिलीज का इंतजार हर कोई कर रहा है, क्योंकि सबको इस सवाल का जवाब चाहिए कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. लेकिन अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है.
सबसे पहले महारानी जानेंगी बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार अब ‘बाहुबली के निर्माता, इस फिल्म का ग्राफिक नॉवेल लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल ‘बाहुबली: बैटल ऑफ द बोल्ड’ रखा गया है. इसे लोग अपने अपने मोबाइल पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. थोड़े समय बाद इसके रीजनल वर्जन भी रिलीज़ किए जाएंगे.
अनारकली ऑफ़ आरा के डिलीटेड सेक्स सीन्स हुए वायरल
फिल्म के ग्राफिक नॉवेल की रिलीज़ को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और आस लगाए जा रहे हैं कि उपन्यास को भारी तादाद में लोग डाउनलोड करके इसे भी सुपरहिट बना देंगे. इस नॉवेल में भल्लालदेव और बाहुबली के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है.
राम गोपाल वर्मा ने अमिताभ के करियर पर उठाया सवाल
हाल ही में महाशिवरात्रि के मौके पर इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया और इसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. अब तक बाहुबली 2 के कुल 3 पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं, जिनमें पहला फिल्म के लीड एक्टर प्रभास का था और दूसरा राणा डग्गुबाती का, जबकि तीसरे पोस्टर में प्रभास और लीड एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी एक साथ नजर आए.
यूलिया ने खुलेआम किया इश्क का इज़हार, बोलीं ‘तू है हीरो मेरा’!
बता दें कि बाहुबली का दूसरा हिस्सा इसी साल 28 अप्रैल में रिलीज होने वाला है लेकिन इससे पहले ही इस फिल्म ने 500 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 500 करोड़ में बिके हैं. यह फिल्म हिंदी समेत चार भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी.
‘बाहुबली’ के पहले भाग को लोगों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म भारतीय सिनेमा की आज तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS