दुनियाभर के लोगों को बाहुबली 2 का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे पहले दर्शकों को नहीं, बल्कि दुनिया की दो खास शख्सियत को यह पता चलेगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.
जानना चाहते हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा…तो पढ़ें ये नॉवेल
गौरतलब है कि 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली बाहुबली 2 इंडियन सिनेमा के इतिहास की पहली ऐसी फिल्म है, जिसका इंतजार न सिर्फ भारतीय, बल्कि सात समंदर पार के दर्शक भी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं.
सबसे पहले महारानी जानेंगी बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा
फिल्म में प्रभास के साथ तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबती लीड रोल में हैं. फिल्म का पहला हिस्सा ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था, जिसका अंत एक सवाल से किया गया था.
“आज तक किसी डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन का सही इस्तेमाल नहीं किया”
इस सवाल का जवाब फिल्म के दूसरे हिस्से में दिखाया जाएगा और यही वजह है, जो लोग इस फिल्म को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी, जिसे सबसे पहले महारानी एलिजाबेथ को दिखाया जाएगा.
सबसे बड़े ‘सेक्स सिम्बल’ बनना चाहते हैं रणवीर सिंह!
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, फिल्म बाहुबली 2 की पहली स्क्रीनिंग इंग्लैंड की महारानी के लिए रखी जाएगी. सूत्रों के अनुसार, द ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट अपने प्रोग्राम इंडिया ऑन फिल्म में इंडियन फिल्मों को दिखाया जाएगा. भारतीय और ब्रिटिश सरकार द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत की 70 साल की आजादी का जश्न मनाया जाएगा.
ब्रूना अब्दुल्लाह ने शेयर की अपनी स्टनिंग बिकिनी फ़ोटोज़
इसी इवेंट में बाहुबली 2 की स्क्रीनिंग भी रखी जाएगी. इस अवसर पर महारानी एलिजाबेथ के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे. यानी, पीएम मोदी पहले हिन्दुस्तानी होंगे, जिन्हें पता चलेगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS