नई दिल्ली: श्रीनगर से 50 किमी दूर बारामुल्ला शेहेर में रात 10:30 पर अचानक आतंकी हमला हुआ. बारामुल्ला आतंकी हमला आतंकियों के भारतीय कैम्पों पर लगातार ग्रेनेड्स की बौछार से शुरू शुरू हुआ जिसके बाद दोनों पक्षों में ज़ोरदार गोलीबारी शुरू हुई. पूरा इलाका गोलियों कि आवाज़ में डूब गया. गौरतलब है कि ये हमला उरी आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद होता है जिसमे 19 जवान शहीद हुए और जिसकी जवाबी करवाई में भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक करी थी.
पढ़ें: वाघा बॉर्डर: बीटिंग रिट्रीट के दौरान पाकिस्तानियों ने फेंके भारतीयों पर पत्थर
militant attack on camp of 46RR at Janbazpora Baramulla. More details awaited.
— Amrit Pal Singh Bali (@baliamritpal) October 2, 2016
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, 46 राष्ट्रीय राइफल्स पर तकरीबन 4-5 आतंकियों ने हमला बोला. लगभग दो घंटे दोनों गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई जिसके बाद भारतीय सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया. आतंकियों ने दो जगह से हमला किया. बताया जा रहा है कि आतंकी भारतीय सेना के आर्मी कैंप में घुसना चाहते थे पर उनके इरादे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिए. झेलम नदी के रास्ते एक करीबी पार्क को इस्तेमाल करके आतंकी भारतीय कैंप में घुसना चाहते थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में बीएसएफ के 1 जवान को शहीदी मिली, वहीँ 2 जवान घायल हैं. फ़ौज ने 2 आतंकियों को भी मार गिराया है हालाँकि अधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं की गयी है.
हमले की जानकारी आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग, गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह, बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल और एनएसए अजित डोवल को दे दी गयी है.
आर्मी की उत्तरी कमान ने हालत काबू में होने की जानकारी दी.
Salute and thank you
🙏. Because of our brave soldiers we could sleep peacefully.— Kailash Wagh 🇮🇳 (@kailashwg) October 2, 2016
इसके अलावा, नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने युद्ध विराम का फिरसे उल्लंघन किया है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS