नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को लद्दाख के दौरे पर जाएंगे। उनका यह दौरा उस वक्त हाे रहा है जब उत्तरी कश्मीर के बारामुला में एक बार फिर से आतंकियोंं ने सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप समेत बीएसएफ कैंप पर भी हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस हमले में दो आतंकियों काे मार गिराया गया है, वहीं एक जवान भी शहीद हो गया है। राजनाथ सिंह ने इस हमले में शहीद हुए जवान के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा उन्होंने बीएसएफ के जवान के तुरंत इलाज के लिए भी बीएसएफ के महानिदेशक से बातचीत की है।
पाक एनएसए जंजुआ ने की डोभाल से बात
इस हमले के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जंजुआ ने भी भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बातचीत कर दोनों देशों की सीमाओं पर बढ़ रहे तनाव को कम करने की अपील की है। इसके अलावा पाक पीएम नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भी डोभाल से बातचीत की है। इस हमले के तुरंत बाद ही इन तमाम लोगों के बीच बातचीज हुई है।
पढ़ें पूरी घटना: बारामुल्ला आतंकी हमला: गोलीबारी रुकी, 1 जवान शहीद, 2 आतंकी मारे, तलाशी अभियान जारी!
राजनाथ ने डोभाल से ली पूरी जानकारी
गृहमंत्री ने इस पूरे मसले पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बातचीत कर मामले की पूरी जानकारी ली है। वहीं डोभाल ने भी जम्मू कश्मीर में मौजूद सेना के आला अधिकारियों से बातचीत की है।
गौरतलब है कि पिछले दिनाें सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई की गई थी। इसमें आतंकियों के कई ठिकानों नष्ट किया गया था और कई आतंकी भी मारे गए थे। इसके बाद से ही इस बात की आशंका थी कि आतंकी सेना के कैंप या फिर भीड़ वाली जगहों को निशाना बना सकते हैं। इसको देखते हुए सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS