कोलकाता। योगगुरू बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री के नोटबंदी के इस फैसले का समर्थन किया, साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी तरफदारी की है। शनिवार को बाबा रामदेव राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे थे। राज्यपाल से मिलने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने ये बातें कहीं।
बाबा रामदेव ने नोटबंदी के फैसले को बताया ऐतिहासिक, दीदी को भी किया सपोर्ट
कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा- मैं लोगों के इस विचार से पूरी तरह असहमत हूं, जिसमें कहा जा रहा है कि ममता नोटबंदी के खिलाफ हैं। मेरा स्पष्ट मानना है कि ममता खुद कालेधन व जमाखोरी के खिलाफ रही हैं। योग गुरु ने ममता को भारतीय राजनीति में सादगी का प्रतीक बताते हुए कहा कि वह हवाई चप्पल पहनती हैं और उनकी साड़ी 200 रुपये से अधिक की नहीं होती है।
वहीं, प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान का समर्थन करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां कैशलेस प्रणाली को लागू करना चाहते हैं, लेेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह नकदी व्यवस्था को ही खत्म करना चाहते हैं। अगर ऐसा होता तो वो दो हजार व पांच सौ रुपये के नये नोट बाजार में नहीं लाते।
केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए बाबा ने स्वीकार किया कि प्रारंभिक चरण में लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। उन्होंने सरकार से मांग की कि नकदी संकट का समाधान जल्द निकाला जाए। नोटबंदी पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किये जा रहे विरोध के संबंध में पूछे जाने पर बाबा रामदेव ने कहा की लगता है नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही समस्याओं की वजह से वह इसका विरोध कर रही हैं। नोटबंदी को जिस प्रकार से लागू किया गया, इससे मुख्यमंत्री नाराज हैं। हालांकि दिल से मुख्यमंत्री नोटबंदी के पक्ष में हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS