देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पथरी थाना क्षेत्र स्थित पदार्था गांव में योग गुरु बाबा रामदेव की फैक्ट्री में एक गंभीर हादसा हो गया। यहां मशीन से हाथ कटने से श्रमिक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने फैक्ट्री गेट पर जमावड़ा लगाया और पत्थरबाजी की।
ग्रामीणों जमकर किया पथराव, तत्काल कार्रवाई की कर रहे तह मांग
ग्रामीण फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जमकर बवाल मचाया।प्रदर्शनकारियों ने पर्चे फेंककर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि फैक्ट्री प्रबंधन श्रमिक की मौत की जिम्मेदार है।
प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन गांव वाले तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इसी बीच लोगों ने गेट के अन्दर जाने का प्रयास किया,तब पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन की वजह से यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS