राजधानी दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया का खतरा अभी पूरी तरह से टला भी नहीं था शायद की अब राजधानी का बर्ड फ्लू की चपेट में आने का खतरा सर पर मंडरा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने बर्ड फ्लू पर चिंता जताई है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को वेतन में बढ़ोतरी पर ध्यान देने के बजाय सफाई पर ध्यान देना चाहिए.
कोर्ट ने पूछा कि आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली में प्रदूषण को कम करने, कचरा साफ करने और सफाई के लिए प्रति जिम्मेदारी क्यों नहीं निभा रहे हैं.
कोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा कि दिल्ली के चिड़ियाघर को बर्ड फ्लू के चलते बंद कर दिया गया है. चिड़ियाघर में h5 नाम का फ्लू कुछ पक्षियों में फैल गया है, जिसके चलते कई पक्षियों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली के कुछ इलाकों की सफाई-सुधराई की जिम्मेदारी एमसीडी और कुछ की जिम्मेदारी एनडीएमसी की होती है. एनडीएमसी राज्य सरकार के विधायकों द्वारा कवर किया जाता है. कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि विधायक क्या कर रहे हैं.
इसी साल दिल्ली विधानसभा में एक बिल पास हुआ था जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के वेतन में वृद्धि की गई थी. बिल के पास होते ही विधायकों की सैलरी में 400 फीसदी का इजाफा हुआ था.
कोर्ट ने कहा कि कुछ जगहों पर कचरा 45 मीटर की ऊंचाई तक जमा हो गया है. जो मापने खतरनाक है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि चिकनगुनिया और डेंगू कम हो गया तो इसका मतलब ये नहीं कि आप आराम से बैठ जाएं. कोर्ट ने कहा कि सरकार को सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे प्रदूषण को काबू किया जा सके.
Facebook
Twitter
Google+
RSS