लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर नगर में बाईक चोरी की घटनांए थमने का नाम नहीं ले रही है चोरों ने अब मार्केट में खड़ी ट्रांस्पोर्टर की बुलेट गाड़ी को साफ कर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे डाली। घटना की तहरीर ट्रांस्पोटर ने थाने में दे दी है मगर पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
आये दिन हो रही गाड़ियां चोरी
नगर के बाजार कल्लूगंज में स्थित गोल्डन मार्केट की ऊपरी मंजिल पर ट्रास्पोर्टर नृृपेन्द्र कुमार उर्फ छोटू का मकान है। छोटू की बुलेट गाड़ी संख्या यूपी 20एफ-0385 मकान के नीचे वाले भाग में खड़ी थी। अज्ञात चोरो ने रात्रि में किसी समय गाड़ी को चोरी कर लिया। सवेरे उठकर जब वह गाड़ी उठाने पहुंचे तो गाड़ी वहां पर मौजूद नहीं थी।
इसे भी पढ़िए: रेप किया फिर वीडियो कर दिया वायरल, पूरा गांव हुआ शर्मसार
पहले तो उन्होने गाड़ी को इधर उधर तलाश किया बाद में थाने पहुंचकर चोरी की तहरीर पुलिस को दी। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बतातें चले नगर में काफी समय से बाईक चोरी होने की घटनाओं में बढ़ौत्तरी हो रही है।
इसे भी पढ़िए: यहां की महिलाएं दिनभर मारती हैं गप्पे, रातभर कई पतियों के साथ करती हैं सम्भोग
इसी माह में आधा दर्जन से अधिक बाईके चोरी हो गई है। बाईकों को बरामद कराना तो दूर की बात पुलिस बाईक चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर पा रही है और न ही बाईक चोरों को पकडने रूचि लेती नजर आ रही है। नगर में बढ़ती बाईक चोरी की घटनाओं को लेकर जहां लोगो में पुलिस प्रशासन के प्रति रौष व्याप्त है वहीं असुरक्षा की भावना भी पेदा हो रही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS