दिनोंदिन आईएसआईएस चीफ अबू बक्र अल-बगदादी को अपनी मौत करीब दिखने लगी है. शुरुवात इराक से हो चुकी है. उसने इराक में अपनी हार कबूल कर ली है. अपनी फेयरवेल स्पीच में बगदादी ने अरब के बाहर से आए लड़ाकों को ऑर्डर दिया कि वे या तो अपने देश लौट जाएं या खुद को धमाके से उड़ा लें. खुद को खलीफा डिक्लेयर कर चुके बगदादी ने आईएस के धर्म प्रचारकों और मौलवियों के बीच ‘फेयरवेल स्पीच’ नाम से बयान भेजा है.
ब्रिटेन ने किया दावा, मोसुल में हमले से बच कर भाग निकला है बगदादी!
इराकी टीवी नेटवर्क अलसुमारिया के हवाले से अल-अरबिया ने यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में निनेवेह में मौजूद इराक सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आईएस चीफ ने यहां आईएस का दफ्तर बंद करने का ऑर्डर दिया है.
बगदादी ने अरब से बाहर के लड़ाकों को जन्नत में 72 हूरों के मिलने का वादा किया. साथ ही, उनसे लौट जाने या खुद को धमाके से उड़ा लेने का ऑर्डर दिया है.
बता दें कि आईएस चीफ पर एक करोड़ डॉलर (66.75 करोड़ रुपए) का इनाम रखा गया है. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बगदादी इस वक्त कहा छुपा है.
तीन साल पहले खुद को घोषित किया था खलीफा:
ईस्टर्न सीरिया और इराक के काफी हिस्से पर आईएस के कब्जे के बाद यहीं पर बगदादी ने खुद को 2014 में खलीफ डिक्लेयर किया था.
आईएस के कई लीडर अब इराक से पड़ोसी देश सीरिया में आतंकी गुट के कब्जे वाले हिस्से में पहुंच चुके हैं.
गौरतलब है कि इराकी सेना ने आईएस के खिलाफ 17 अक्टूबर को अभियान शुरू किया था। इस सेना को इंटरनेशनल और अमेरिकी सेनाओं की मदद मिल रही है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, आतंकवाद सहित अन्य मुददों पर घेरा
Facebook
Twitter
Google+
RSS