फेसबुक पर डाले गए पोस्टों पर 300 अरब प्रतिक्रियाएं आने का रिकार्ड बना है और सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाएं ‘प्रेम’ से संबंधित हैं और इनका 1.79 अरब लोगों ने इस्तेमाल किया है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पिछले साल 24 फरवरी को फेसबुक ने लिखित बातचीत को ज्यादा परिष्कृत बनाने के लिए इमोजीज समूह के तहत ‘प्रतिक्रियाएं’ बटन जारी की थी। इसमें भावनाओं को व्यक्त करने के लिए ‘लव’, ‘हाहा’, ‘वाऊ’, ‘सैड’ और ‘एंग्री’ जैसे शब्दों के साथ ही ‘लव’ का भी बटन था।
इसे भी पढ़िए…फेसबुक के वीडियो अब आप अपने टीवी स्क्रीन भी पर देखिए…
फेसबुक ने एक बयान में कहा, “अब हम मित्रों को पोस्ट पर लाइक करने से कहीं ज्यादा परिष्कृत भावनाएं ‘प्रतिक्रियाएं’ बटन से व्यक्त कर सकते हैं और इसे शुरू हुए एक साल हो चुके हैं। अब तक कुल 300 अरब ‘प्रतिक्रियाएं’ व्यक्त की जा चुकी हैं।”
सोशल मीडिया दिग्गज ने आगे कहा, “हमने इसका विश्लेषण किया है और पाया है कि सबसे ज्यादा किस ‘प्रतिक्रिया’ का हमारे 1.8 अरब यूजरों ने फेसबुक पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया है।”
इसे भी पढ़िए…नौकरी ढूंढ रहें है तो फेसबुक को ध्यान दें, जल्द ही मिल सकती है…
बयान में आगे बताया गया, “साल 2016 में क्रिसमस के दिन सबसे ज्यादा बार लव ‘प्रतिक्रिया’ का इस्तेमाल किया गया। मैक्सिको लोग सबसे ज्यादा ‘प्रतिक्रियाएं’ का इस्तेमाल करते हैं। उसके चिली, सूरिनाम और यूनान का नंबर है, जबकि अमेरिका इस सूची में आठवें स्थान पर है।”
Facebook
Twitter
Google+
RSS