बॉलीवुड की दुनिया को चमकदार सितारे देने वाले संस्थान एफटीआईआई का विस्तार होने जा रहा है. अब आपके लिए और फिल्म इंस्टिट्यूट खुलने जा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने फिर से बजा दी चाचा की, हमले पर चाचा बोले
फिल्म इंस्टिट्यूट अब दिल्ली, देहरादून और गुवहाटी में भी खुलने जा रहे हैं. फिल्म इंस्टिट्यूट का शुभआरम्भ गुवहाटी से होगा. सबसे पहला फिल्म संस्थान यही बनाया जायेगा.
इससे नॉर्थ-ईस्ट की प्रतिभाओं को तराशा जा सकेगा. फिल्मों में कई ऐसी प्रतिभाएं हैं नॉर्थ ईस्ट से आई हैं.
यह जानकारी एफटीआईआई के चेयरमैन गजेंद्र चौहान ने एनबीटी से बातचीत में दी. वे नोएडा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. उन्होंने बताया कि संस्थान देश के 22 राज्यों में शॉर्ट टर्म कोर्स भी शुरू करने जा रहा है. इससे टेक्निकल रूप से मजबूत छात्रों को बेहतर और तकनीक से भरपूर फिल्म का प्रशिक्षण मिल सकेगा. ये कोर्स कॉरपोरेट के लिए होंगे.
उन्होंने बताया कि पहली बार इंस्टिट्यूट के डिप्लोमा कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम शुरू किया गया है. सभी के लिए 75 परसेंट अटेंडेंस जरूरी की गई हैं.
कोर्स में बदलाव इस तरह किया गया है कि फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले के पास अगर डायरेक्शन की ट्रेनिंग है तो उसके पास फिल्म के अन्य क्षेत्रों की भी विस्तृत जानकारी हो. इसे चॉइस बेस क्रेडिट सिस्टम कहा जाता है. संस्थान का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है.
उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से कहा कि फिल्म में कैरियर बनाने के नाम पर कई ऐसे इंस्टिट्यूट खुल गए हैं जो सिर्फ उनके भारी-भरकम पैसा वसूलते हैं, मगर जब वे ऐसे इंस्टिट्यूट से बाहर निकलते हैं तो उनके सपने बिखर जाते हैं। इससे वे मायूस हो जाते हैं. वे वापस सड़क पर आ जाते हैं.
बांग्लादेश ने म्यांमार को दिखाई दरियादिली
Facebook
Twitter
Google+
RSS