फिलीपीन के दक्षिणी हिस्से में शुक्रवार रात को 6.5 तीव्रता के भूकंप आया है। शुरुआती खबरों में बताया जा रहा है कि इसके कारण कुछ भवनों को नुकसान पहुंचा है और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है।
शनिवार सुबह भी भूकंप के करीब 89 झटके महसूस किए गए तथा और भी झटके आ सकते हैं, लेकिन इससे किसी बड़े नुकसान की आशंका नहीं है। बीती रात आए भूकंप में चार लोगों के मारे जाने और 126 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
राजधानी शहर सुरिगाओ के करीब 14 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में जमीन की सतह से 11 किलोमीटर नीचे इस भूकंप का केन्द्र था। फिलीपीन्स के भूकंप विज्ञान एवं ज्वालामुखी विज्ञान संस्थान के रेनातो सोलिडम ने कहा कि और इससे किसी तरह की सुनामी का खतरा नहीं है।
भूकंप के झटके से कई लोग नींद से जाग गए और भाग कर सड़कों पर आ गए। इस भूकंप के झटके के बाद सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए। सुरिगाओ के पुलिस प्रमुख एंथनी मगहारी ने बताया कि एक छोटे प्राथमिक विद्यालय ढ़ह गया है। कम से कम एक पुल क्षतिग्रस्त हुआ है।
इस भूकंप ने वर्ष 1879 में आए 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप की याद ताजा कर दी। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके महसूस होते ही अफरातफरी मच गई और लोग खुले स्थानों पर पहुंच गए। लोगों ने पार्क जैसे खुले स्थानों पर रात गुजारी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS